Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

VIDEO: कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष के जन्मदिन पर धरना प्रदर्शन: भाजपा पर उठाए सवाल

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जन्मदिन के मौके पर मंगलवार को अलवर मिनी सचिवालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए।

Google source verification

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जन्मदिन के मौके पर मंगलवार को अलवर मिनी सचिवालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार की नीतियों और विफलताओं पर सवाल उठाए। कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगश मिश्रा के नेतृत्व में इस धरने का आयोजन किया गया, जिसमें सरकार की 10 प्रमुख विफलताओं को गिनाया गया।

जिलाध्यक्ष मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार के 10 महीने बीत चुके हैं, लेकिन अब तक सरकार के पास कोई उल्लेखनीय उपलब्धि नहीं है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अतिवृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का अब तक मुआवजा नहीं मिला है। साथ ही, कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी सवाल उठाए गए, जहां बढ़ते अपराध, खासकर महिला अत्याचार और अवैध खनन माफिया की सक्रियता को लेकर चिंता व्यक्त की गई।

प्रदर्शन में युवाओं के रोजगार के मुद्दे को भी प्रमुखता से उठाया गया, जहां सरकार की ओर से कोई नई भर्तियां न किए जाने पर नाराजगी जताई गई। साथ ही, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती न करने पर सरकार की आलोचना की गई, जबकि पड़ोसी राज्यों में ईंधन की कीमतें कम हो रही हैं।

इस धरने के जरिए कांग्रेस ने राज्य सरकार पर जनता की समस्याओं को अनदेखा करने का आरोप लगाया और जल्द से जल्द इन मुद्दों पर कार्रवाई की मांग की।