3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

VIDEO: साइबर ठगी गैंग के पांच आरोपी पकड़े, पेंसिल कंपनी के फर्जी विज्ञापन देकर करते थे ठगी

भिवाड़ी क्षेत्र में सक्रिय साइबर अपराध करने वाली गैंग को पकड़ा गया है। गैंग के सदस्यों ने पेंसिल कंपनी के नाम से सोशल मीडिया अकाउंट्स एवं क्यूआर कोड बनाकर ऑनलाइन धोखाधड़ी की जा रही थी।

Google source verification

भिवाड़ी क्षेत्र में सक्रिय साइबर अपराध करने वाली गैंग को पकड़ा गया है। गैंग के सदस्यों ने पेंसिल कंपनी के नाम से सोशल मीडिया अकाउंट्स एवं क्यूआर कोड बनाकर ऑनलाइन धोखाधड़ी की जा रही थी। आरोपियों के कब्जे से पांच मोबाइल फोन मय सिमकार्ड, तीन एटीएम कार्ड और धोखाधड़ी से हड़पी गई 82 हजार रुपए की राशि बरामद की है।

एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने बताया कि एसपी अतुल साहू, डीएसपी कैलाश चौधरी, साइबर सेल सीओ जयङ्क्षसह के पर्यवेक्षण में सोशल मीडिया और क्यूआर कोड के जरिए धोखाधड़ी करने वाली गैंग को थाना फेज तृतीय सत्यनारायण की टीम ने पकड़ा है।आरोपी तौफिक निवासी फिरोजपुर झिरका, सलीम, मोहम्मद इरशाद, नासिर निवासी कोटला आकेड़ा और मनीष कुमार निवासी आगरा हाल विक्रम कॉलोनी सांथलका को वनवन गांव से पकड़ा गया है।

थाना पुलिस ने बताया मुखबिर से सूचना मिली कि वनवन गांव के पास चार पांच लडक़े खंडरनुमा फ्लेट में बैठकर मोबाइल फोन से ठगी कर रहे हैं। सूचना पर टीम को भेजा, सूचना अनुसार पांच लडक़े मोबाइल चलाते मिले। टीम ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा। उनकी तलाशी ली, उन्होंने फर्जी सिम से सोशल मीडिया खाते बना रखे थे। डीपी पर लडक़ी की फोटो लगा रखी थी। कई लोगों को क्यूआर कोड भेज रखे थे। यूपीआई आईडी के खिलाफ साइबर अपराध की शिकायत दर्ज थी। पेंसिल कंपनी के नाम से स्कैनर एवं पैसों की मांग करने वाले मैसेज लिखे मिले। पूछताछ में बताया कि पेंसिल कंपनी के नाम पर विज्ञापन जारी कर लोगों से धोखाधड़ी करते थे।

यह भी पढ़ें:
VIDEO: 10 हजार के इनामी आरोपी सहित तीन बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार भी किए बरामद