बहरोड़ सदर थाना क्षेत्र के तसिंग गांव में एक कबाड़ी की दुकान से चोरों ने करीब डेढ़ लाख रुपए का माल चोरी कर लिया। यह घटना रात के समय हुई जब चोर टेंपो में सवार होकर आए और वारदात को अंजाम दिया। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें तीन व्यक्ति टेंपो में सामान भरते हुए दिखाई दे रहे हैं।
दुकान के मालिक महावीर चेतीवाल ने बताया कि उन्हें चोरी का पता अगली सुबह दुकान खोलने पर चला। इसके बाद उन्होंने तुरंत बहरोड़ सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई। थानाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच जारी है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा।
यह भी पढ़ें:
अलवर शहर में टाइगर: पहाड़गंज मोहल्ले में लगातार मूवमेंट से लोगों में दहशत