मालाखेड़ा में श्री श्री 1008 नरसिंह भगवान मंदिर ठिकाना चोमू पर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ। महंत महेश व्यास ने बताया ग्रामीणों के सहयोग से प्राचीन पौराणिक नरसिंह भगवान के मंदिर से श्री कलश की पूजा अर्चना की गई व श्रीमद् भागवत पुराण की शास्त्र नीति के अनुसार पूजन किया। जहां कलश शोभा यात्रा में ठिकाना चोमू सहित अन्य गांव के महिला पुरुष बड़ी संख्या में शामिल हुए।
डीजे की धुन पर भजन सत्संग करते हुए श्रद्धालु चल रहे थे। वही जगह-जगह श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई जिससे पूरा गांव भक्ति भाव में रम गया। वही परीक्षित के रूप में बने श्रद्धालु ने अपने सिर पर श्रीमद् भागवत पुराण को शिरोधार्य कर पूरे गांव में परिक्रमा की। मंदिर प्रांगण पर पहुंचे कथावाचक महेश व्यास ने बताया श्रीमद् भागवत पुराण की कथा सुनने से मनुष्य अपने सही कर्तव्य का निर्वहन करने वाले को भगवान राधा कृष्ण से कृपा प्राप्त होती है। सात दिवसीय इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे हैं। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कथा वाचन 15 फरवरी तक चलेगा।
यह भी पढ़ें:
Alwar News: सरिस्का सीटीएच का नया ड्राफ्ट 30 अप्रैल तक करना होगा तैयार