नवरात्र के अवसर पर बाला किला में करणी माता मंदिर में शुक्रवार को भारी भीड़ देखने को मिली। यहां मेले में दूर दूर से श्रद्घालु माता के दर्शनों के लिए आए इस कारण रस्ते में जगह जगह जाम भी लग गया। भीड़ के करण मंदिर परिसर और रास्ते पूरी तरह भर गए। माता के लक्खी मेले के लिए प्रशासन की ओर से विशेष तैयारी की गई है। वाहनों की पार्किंग के साथ-साथ भक्तों की सुरक्षा के लिए विशेष पुलिस बल लगाया गया है। बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालकों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।