राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) एग्जाम गुरुवार सुबह 10 बजे से शुरू हो गई है। प्रथम पारी में सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक (लेवल प्रथम) व द्वितीय पारी में दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक (लेवल द्वितीय) एवं 28 फरवरी को तृतीय पारी में सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक (लेवल द्वितीय) परीक्षा होगी। अलवर में प्रत्येक 10 केंद्रों पर एक एरिया सतर्कता दल, प्रत्येक 5 परीक्षा केंद्र पर एक जोनल सतर्कता दल, 74 पेपर कॉर्डिनेटर दल, 25 ओएमआर कम फ्लाइंग दल, 15 जोनल फ्लाइंग दल, 8 एरिया फ्लाइंग दल एवं 74 फील्ड सुपरवाइजर दल नियुक्त किए गए हैं।
तलाशी के लिए मेटल डिटेक्टर
परीक्षार्थियों की तलाशी के लिए मेटल डिटेक्टर का उपयोग किया जाएगा। इससे ब्लूटूथ आदि का पता चल जाएगा। डमी परीक्षार्थियों को रोकने के लिए अभ्यर्थी की पहचान सत्यापित करने के लिए बायोमेट्रिक तथा फेस रिकॉर्डनिशन जैसी एआई तकनीक की मदद ली जाएगी। परीक्षा केन्द्रों, स्ट्रांग रूम एवं संग्रहण केन्द्रों पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे