माचाड़ी स्थित मुख्य बस स्टैंड पर प्रथम श्याम जागरण का आयोजन श्याम सेवा समिति माचाड़ी के तत्वावधान में आयोजित हुआ। जागरण में हनुमान जी की झांकी सहित अन्य झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही। सर्दी को भूल श्रद्धालु रात भर श्याम प्रभु के गुणगान में लीन रहे। जागरण में हनुमान जी की भव्य झांकी सहित अन्य झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। सर्दी के मौसम में भी श्रद्धालुओं ने जागरण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रात भर श्याम बाबा के भजनों पर थिरकते रहे। खाटू श्याम के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। जागरण में हनुमान जी की भव्य झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। इस झांकी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।