बहरोड़ सदर थाना क्षेत्र के गांव अनन्तपुरा में चोरों ने तीन दुकानों को निशाना बनाते हुए करीब 40 हजार रुपये का सामान चुरा लिया। घटना से स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोरों ने पहली दुकान से दो गैस सिलेंडर, दूसरी दुकान से दो बैटरी और एक इनवर्टर तथा तीसरी दुकान से मिठाई चोरी कर ली। चोरी की इस वारदात का खुलासा तब हुआ जब सुबह दुकानदार अपनी दुकानों पर पहुंचे और उन्होंने शटर खुले और ताले टूटे हुए पाए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी प्रभारी जनार्दन सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस घटना के बाद से स्थानीय दुकानदारों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।