29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

पानी को लेकर आक्रो​शित महिलाएं टंकी पर चढ़ी, देखें वीडियो…

वार्ड नंबर 11 के लालदास मंदिर क्षेत्र में पेयजल किल्लत से परेशान नागरिकों ने बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे पंप हाऊस पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान विभागीय कर्मचारी से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर महिलाएं पानी की टंकी पर चढ़ गई। सूचना पर जलदाय विभाग के अधिकारी और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित महिलाओं से समझाइश कर समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया।

Google source verification

वार्ड नंबर 11 के लालदास मंदिर क्षेत्र में पेयजल किल्लत से परेशान नागरिकों ने बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे पंप हाऊस पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान विभागीय कर्मचारी से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर महिलाएं पानी की टंकी पर चढ़ गई। सूचना पर जलदाय विभाग के अधिकारी और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित महिलाओं से समझाइश कर समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया। इसके बाद महिलाएं पानी की टंकी से नीचे उतरी।

4 दिन में 10 मिनट पानी आ रहा:
स्थानीय महिलाओं ने बताया कि उनके क्षेत्र में चार दिन में सिर्फ दस मिनट पानी आता है। इस हिसाब से बुधवार को उनके घरों में पानी की सप्लाई दी जानी थी, लेकिन चार दिन बाद पानी नहीं मिलने पर वे जानकारी के लिए पंप हाऊस पहुंची। यहां पंप हाऊस के कर्मचारी ने बताया कि उनके क्षेत्र का पानी दूसरे वार्ड में देने के कारण आज पानी नहीं आया और अब 4 दिन बाद ही पानी उपलब्ध हो सकेगा। महिलाओं का कहना था कि उन्हें दूर-दराज अथवा खुद के रुपयों से टैंकर मंगाकर काम चलाना पड़ रहा है। उनके मकान भी छोटे होने से पानी के स्टोरेज की व्यवस्था भी नहीं है और घर भी ऊंचाई पर बने हैं। इसके कारण उन्हें परेशान होना पड़ रहा है।

करीब 150 घरों की आबादी बस्ती:
पार्षद देवेंन्द्र रसगनिया ने बताया कि लालदास मंदिर के आसपास करीब 100 से 150 लोगों की आबादी है। यहां पिछले करीब 15 दिन से पानी को लेकर विकट िस्थति बनी हुई है। इसको लेकर स्थानीय नागरिक पंप हाऊस पहुंचे थे। सूचना पर उन्होंने मौके पर पहुंचकर जलदाय विभाग के अधिकारियों से फोन पर बातचीत की, लेकिन 2 घंटे बीत जाने के बाद भी विभागीय अधिकारियों के मौके पर नहीं पहुंचने से आक्रोशित महिलाएं टंकी पर चढ़ गई। बाद में जलदाय विभाग एईएन ने मौके पर पहुंचकर गुरुवार को सप्लाई देने का आश्वासन दिया। इसके बाद विरोध समाप्त हुआ।