8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अलवर

उत्साह के साथ महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा, गाए मंगल गीत….देखें यह वी​डियो

महिलाओं ने श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह के शुभारम्भ पर कार्यक्रम स्थल से पूजित कलश सिर पर रखकर मंगल गीतों के साथ नंगे पांव नाचते गाते हुए आगे बढ़़ती रहीं।

Google source verification

अलवर. जिले में पिनान क्षेत्र के बैरेर गांव स्थित राजपूत मोहल्ले में बुधवार को श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह पूर्व महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर नगर परिक्रमा निकाली। महिलाओं ने श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह के शुभारम्भ पर कार्यक्रम स्थल से पूजित कलश सिर पर रखकर गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए डीजे के साथ भागवत संग कलश यात्रा निकाली।

मंगल गीतों के साथ महिलाएं नंगे पांव नाचते गाते हुए आगे बढ़़ती रही। लोग जयकारें लगाते रहे। यात्रा वापस कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। जहां राष्ट्रीय कथा वाचक आशीष कृष्ण ने वैदिक मंत्रों के साथ कलशों को यथा स्थान देकर प्रथम दिन की कथा का महत्व समझाया। इस अवसर पर पप्पू सिंह, मामन सिंह, घनश्याम तिवाड़ी, गोपेश शर्मा, पर्वत सिंह, श्याम सिंह, रतन सिंह, शिवदयाल मीणा आदि मौजूद रहे।

नगर संकीर्तन में गूंजा हरे राम हरे कृष्णा

अकबरपुर. खेड़का गांव के मंदिर से बुधवार शाम ग्रामीणों ने नगर संकीर्तन निकाला, जिसमें हरे रामा-हरे कृष्णा मंत्र के साथ अहमदपुर गांव के मुख्य मार्ग में भ्रमण कर बड़ी तादाद में श्रद्धालु वापस मंदिर पहुंचे। इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं। नाचते-झूमते हुए हरे कृष्णा हरे राम की धुन पर नगर संकीर्तन निकाला गया।

भण्डारे में श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण

नौगांवा.रसगण की हनुमान बगीची में चल रही श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञानयज्ञ के समापन पर बुधवार को भण्डारे का आयोजन किया, जिसमें आसपास के क्षेत्र के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इससे पूर्व मंगलवार रात्रि को भजन सत्संग का आयोजन किया। कलाकारों ने प्रस्तुति दी। सुबह हवन का आयोजन हुआ, जिसमें दर्जनों साधुओं ने पूजा अर्चना और आहुतियां दी। कथा का आयोजन कई वर्षो से खडे़ होकर तप कर रहे बाबा चरणदास त्यागी के बैठ कर विश्राम अवस्था में आने के उपलक्ष्य में किया गया।