26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

चौथ माता का पूजन कर महिलाओं ने की अखंड सौभाग्य व सुख समृद्धि की कामना

सुहागिन महिलाओं ने श्रद्धा पूर्व करवा चौथ का व्रत मनाया। सकट कस्बा स्थित चौथ माता के मंदिर मे बुधवार को सुहागिन महिलाओं ने कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ का व्रत श्रद्धा व आस्था के साथ मनाया गया। इस मौके पर सुहागिन महिलाओं ने चौथ माता के मंदिर पहुंचकर चौथ माता की प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना की।

Google source verification

सुहागिन महिलाओं ने श्रद्धा पूर्व करवा चौथ का व्रत मनाया। सकट कस्बा स्थित चौथ माता के मंदिर मे बुधवार को सुहागिन महिलाओं ने कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ का व्रत श्रद्धा व आस्था के साथ मनाया गया। इस मौके पर सुहागिन महिलाओं ने चौथ माता के मंदिर पहुंचकर चौथ माता की प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना की।

करवा चौथ व्रत के मौके पर चौथ माता मंदिर में महिलाएं समूह बनाकर नए-नए परिधान पहनकर भजन गाती हुई मंदिर पहुंची। चौथ माता के मंदिर में करवा चौथ व्रत पर सुहागिन महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ रही है। महिलाओं ने चौथ माता की प्रतिमा के दर्शन कर के चौथ माता की प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना कर माता की कहानी सुनी।

करवा चौथ व्रत के मौके पर सकट कस्बे का समूचा वातावरण चौथ माता के जयकारों व माता के भजनों से धर्ममयी हो गया। इस मौके पर मंदिर की ओर से जाने वाले मार्गो पर सजी प्रसाद खानपान सिंगार घरेलू सामानों की दुकानों और श्रद्धा की उमड़ी भीड़ से मेले जैसा माहौल रहा। सुहागिन महिलाओं ने करवा चौथ व्रत रखकर चौथ माता की पूजा अर्चना की वही मंदिर परिसर के आस पास समूह में बैठकर माता की कहानी सुनी।

इसके बाद सूर्य देव को जल चढ़ाकर बुजुर्ग महिलाओं के पैर छूकर आशीर्वाद लिया व चौथ माता से अखंड सौभाग्य व सुख समृद्धि की कामना की मनौती मांगी और अपने से बड़ी महिलाओं के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। वहीं करवा चौथ का व्रत रखने वाली सुहागिन महिलाओं ने देर रात चंद्रमा का दीदार कर चंद्रमा को जल चढ़ाकर अपना व्रत पूरा किया। करवा चौथ व्रत पर घर-घर में तरह-तरह के पकवान बनाए गए तथा चौथ माता को भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण किया गया।

सकट कस्बे में चौथ माता मंदिर में करवा चौथ के मौके पर कई महिला श्रद्धालुओं ने माता रानी को बैंड बाजों के साथ पोशाक व सिंगार सामग्री चढ़ाई। वही कई महिला श्रद्धालुओं ने अपनी मन्नत पूर्ण होने पर व्रत का उद्यापन किया और जोडे जिमाए।

करवा चौथ व्रत के मौके पर माता के दर्शनों के लिए आस-पास के गांव व ढाणियों के अलावा यहां दिल्ली जयपुर अलवर दौसा राजगढ़ बांदीकुई बसवा, टहला,गुढाकटला सहित अन्य कई जगहों से श्रद्धालु पहुंचे। मंदिर में दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालु की सेवा के लिए स्वयं सेवकों ने ठंडी जल की प्याऊ लगाई।