8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

टोड़ा नागर मेले में कुश्ती दंगल : पहलवानों ने लगाए दावपेच, दर्शकों में रहा उत्साह

भौमिया बाबा के मेले में कुश्ती दंगल बना आकर्षण का केंद्र

Google source verification

पिनान. टोड़ा नागर में आयोजित भौमिया व हनुमानजी के मेले में कुश्ती दंगल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। मेले के उपलक्ष्य में रात को जिकड़ी दंगल में धार्मिक ग्रंथों पर आधारित भजनों की स्वरलहरियां गुंजायमान रही। कुश्ती दंगल में पहलवानों ने आजमाइश दिखाई।प्रथम कुश्ती भगवान भोग से प्रारम्भ हुई जो धीरे-धीरे इक्कीस, इक्यावन, एक सौ एक, इक्कीस सौ, इकत्तीस सौ रुपए से होती हुई इक्यावन सौ पर पहुंची। अंतिम चरण की कुश्ती का मुकाबला नगर निवासी सचिन व रामअवतार बरखेड़ा के बीच हुआ। जिसमें दोनों पहलवान बराबर रहे। इस अवसर पर मेला कमेटी ने विजेता व उपविजेता पहलवानों को पारितोषिक कर हौसला अफजाई किया। इस अवसर सरपंच प्रीतम बैरवा,विजय दिक्षित, दिनेश शर्मा, सतीश उपाध्याय, परसादी लाल गुर्जर, भजनी राम मीणा, भोलू मीणा, गिर्राज मीणा, दया राम मीणा सहित मेला कमेटी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सकट. क्षेत्र के बीधोता गांव की अरावली पर्वतमालाओं की गोद में स्थित चामुंडा माता मंदिर पर माता का एक दिवसीय मेला व भंडारे का आयोजन हुआ। दुकानों पर महिलाओं व बच्चों ने खरीदारी की। चामुंडा माता मंदिर में प्रसाद चढ़ाया। सरपंच कमलेश कुमार मीणा ने बताया कि शाम को कुश्ती दंगल देखने के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पहलवानों ने दावपेच लगाए। राकेश मीणा व शैलेन्द्र खटाणा ने बताया कि विजेता पहलवानों को मेला कमेटी के पदाधिकारियों ने राशि भेंट कर सम्मानित किया।