अमेठी. अमेठी में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की अस्थि कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें सभी लोगों के चेहरे पर उदासी साफ़ झलक रही थी, लेकिन इसी यात्रा में शामिल संग्रामपुर एसओ की हँसी नहीं रुक रही थी। शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्त्ता सहित जिला प्रशासन और अटल जी को चाहने वाले आमजनों ने राजर्षि रणंजय सिंह तिराहे पर अटल जी की अस्थि कलश के अंतिम दर्शन कर उसे संगम में प्रवाहित करते हुए भावभीनी विदाई दी।
ऐसे दी गई विदाई-
अश्रुपूरित आँखों से अमेठी के सैकड़ों लोग राजर्षि तिराहे पर अटल जी के अस्थि कलश का भावुकता से इंतजार कर रहे थे। दोपहर बाद जैसे ही अस्थि कलश अमेठी पहुंचा, भरतीय जनता पार्टी के नेता व अमेठी विधायक रानी गरिमा सिंह के प्रतिनिधि अनंत विक्रम सिंह और राजेश अग्रहरि ने अपने समर्थकों संग अस्थिकलश के अंतिम दर्शन किये और भावुकता पूर्ण विदाई दी। इस विदाई माहौल में लोगों के चेहरे पर उदासी और अंतरात्मा की पीड़ा साफ़ झलक रही थी। देश के कोने-कोने में अटल जी को चाहने वाले लोग हैं। अमेठी इससे अछूता नहीं। इस बात का प्रमाण आज राजर्षि तिराहे पर देखने को मिला।
हंसते दिखे एसओ साहब-
वहीं कलश यात्रा के दौरान जहाँ लोगों के चेहरे पर साफ दुख दिख रहा था, वहीं संग्रामपुर एसओ जे बी पांडे का हँसी ठिठोली करते हुए चेहरा सामने आया। तस्वीर व वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि इस मगगीन माहौल में पांडे किसी शख्स के साथ खूब हंस रहे हैं व सेल्फी लेने की इजाजत भी दे रह हैं। यह देख आसपास खड़े लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि इस दुख की घड़ी में भी एक जिम्मेदार पुलिस वाला कैसे हंस सकता है।
छत्तीसगढ़ में भी दिखा था ऐसा नजारा-
22 अगस्त को छत्तीसगढ़ के रायपुर में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला था, जहां अटजी का अस्थि कलश भाजपा कार्यालय पहुंचा और गंभीर माहौल के बीच अजय चंद्राकर और ब्रृजमोहन अग्रवाल नामक छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री हंसते हुए नज़र आए, जिन्हें बाद में डांट भी लगाई गई। लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।