31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनूपपुर

Video Story : ड्रिप चढ़ाने की बात पर नर्स को आया गुस्सा, बौखलाहट में परिजन से कह दी कुछ ऐसी बात, वीडियो वायरल

परिजनों की शिकायत के बाद नर्स को जारी हुआ नोटिस

Google source verification

अनूपपुर. जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी में इलाज कराने गए मरीज के परिजनों से ड्यूटी नर्स ने अभद्रता करते हुए चिकित्सालय से बाहर भगा दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मरीज के परिजनों ने मामले की शिकायत खंड चिकित्सा अधिकारी से करते हुए कार्रवाई की मांग की है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी में 10 अप्रैल को रात्रि 12 बजे टाइफाइड मलेरिया से ग्रसित मरीज मेघा रानी मिश्रा उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम सिवनी आदर्श ग्राम जैतहरी को उनके पिता हरिमोहन मिश्रा ने उपचार के लिए भर्ती कराया था। ड्यूटी डॉक्टर से मरीज की खराब हालत को देखते हुए ड्रिप चढ़ाने के लिए परिजनों ने कहा, इसके बाद ड्यूटी पर मौजूद नर्स परिजनों से अभद्रता पर उतारू हो गई। बार-बार मरीज के परिजनों के नर्स के पास जाकर इलाज करने की बात कहने से झल्लाकर नर्स ने परिजनों को चिकित्सालय से बाहर निकाल दिया। परिजनों ने बताया कि हमने कई बार चिकित्सक को इस संबंध में जानकारी दी फिर भी नर्स द्वारा लगातार अभद्रता की गई।
अधिकारियों से दर्ज कराई शिकायत
अभद्रता किए जाने तथा चिकित्सालय से बाहर हटाए जाने को लेकर के मरीज एवं उसके परिजनों ने बीएमओ जैतहरी तथा कार्यालय में उपस्थित मेडिकल ऑफिसर से शिकायत दर्ज कराई। चिकित्सा कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की मांग की गई है।
इनका कहना है
मामले की जानकारी मिलने पर नर्स को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया था। उसने लिखित रूप से माफी मांगी है। इसके साथ ही चेतावनी भी दी गई है कि आगामी समय में ऐसा बर्ताव मरीजों के साथ करते पाया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
डॉ अशोक कुमार अवधिया, सीएमएचओ