बीजिंगः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग से मुलाकात की। इसके अलावा उन्होंने चीन के रेल मंत्री के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता की। ली क्विंग के साथ बातचीत के बाद दोनों देशों के बीच 15 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। इस दौरान दोनों देशों के कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे।