जयपुर. जोबनेर के समीप कालख बांध में छोटी दीपावली पर दीपोत्सव पर्व मनाया। हजारों की संख्या में लोग बांध की पाल पर पहुंचे और दीप जलाकर बांध को जगमग कर दिया। बड़ी संख्या में लोगों ने बांध में पानी लाने की पुरजोर मांग की। यहां भजन संध्या का आयोजन किया गया। बांध भराव संघर्ष समिति के संयोजक पेमाराम सेपट ने बताया कि इस दौरान रामसहाय नागा, कन्हैयालाल ढकरवाल, कालूराम मीणा, दामोदर जोशी, सुभाष पिपलोदा, महावीर चौधरी, रामनिवास जाखड़, राम नारायण ओला, सूंडा राम, राजवीर बुरी, कुसलाराम चोपड़ा समेत अनेक लोग मौजूद थे।