Bahraich Violence: बहराइच सांप्रदायिक हिंसा की आग धीरे- धीरे शांत हो रही थी। इसी बीच पूरे केस में बुलडोजर की एंट्री हो गई। यूपी लोक निर्माण विभाग ने रामगोपाल मिश्रा की हत्या के 5 आरोपियों के घर पर अवैध निर्माण का नोटिस लगाया है। नोटिस में कहा गया है कि इस निर्माण को क्यों न तोड़ा जाए। यह नोटिस ऐसे वक्त में लगाया गया है, जब पूरे देश में आरोपी और दोषी व्यक्ति के घर पर बुलडोजर चलाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा रखी है। बुलडोजर एक्शन पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हम जल्द ही इसको लेकर एसओपी जारी करेंगे, तब तक कोई भी राज्य बुलडोजर एक्शन नहीं ले सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने सभी सरकार को सख्त लहजे में कहा था कि अगर बिना परमिशन बुलडोजर चलता है तो इसे कोर्ट की अवमानना माना जाएगा।