बालाघाट. जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत शुक्रवार को कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देशन में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट के सभागार में जिला स्तर पर गठित नोडल अधिकारियो की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पीएस धनवाल महाप्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट मुख्य रुप से मौजूद रहे।
बैठक में बैंक महाप्रबंधक पीएस धनवाल ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना के महत्वपूर्ण बिंदु में नोडल अधिकारियों, शाखा प्रबन्धको की लॉगिन आईडी के उपयोग में बरती जाने वाली सावधानी को लेकर विस्तार से जानकारी दी । इसके साथ ही पात्र हितग्राहियों किसानों के आधार कार्ड को प्रमाणित करने व योजना से जुड़े अन्य विषयों पर जानकारी से अवगत कराया गया। बैठक में राजेश नगपुरे, पीएल कोरी, आरएल नगपुरे, मिनेश मेश्राम, सीएस वरकड़े, पूजा जोल्हे, खुदीराम सनोडिया, सुनील सोने, बीके वट्टी, विनय धुर्वे, योगेंद्र घोड़ेश्वर, आरके शेंडे, अखिल गजभिए, विजय मानेश्वर, एसआर धुर्वे सहित अन्य मौजूद थे।
सहकारी बैंक शाखा स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त
इस योजना के तहत सहकारी बैंक शाखा स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। सहकारी बैंक की मुख्य शाखा बालाघाट के लिए सहायक संचालक कृषि सीआर गौर, लामता शाखा के लिए पशु चिकित्सक डॉ आरएस नगपुरे, किरनापुर शाखा के लिए पशु चिकित्सक डॉ मिनेश मेश्राम, भानेगांव शाखा के लिए सहायक कृषि यंत्री सीएस वरकड़े, लांजी शाखा के लिए पशु चिकित्सक डॉ पूजा जोल्हे, साडरा शाखा के लिए अनुविभागीय कृषि अधिकारी खुदीराम सनोडिया, वारासिवनी शाखा के लिए सुनील सोने, डोंगरमाली शाखा के लिए सहायक संचालक कृषि बीके बट्टी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा अन्य शाखाओं के लिए भी अधिकारी नियुक्त किए गए है।