बालोद. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आज जारी किए गए हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी परीक्षा परिणाम के में बालोद जिले के तीन विद्यार्थी हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने में सफल हुए हंै। दोनों परीक्षा परिणाम में खास बात यह रही कि इस वर्ष भी जिले की बालिकाओं ने बालकों को काफी पीछे छोड़ा है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झलमला के कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय की दिव्या साहू ने कुल 96.40 प्रतिशत अंक अर्जित कर पांचवां स्थान, महावीर इंग्लिश मीडियम स्कूल बालोद के कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय के विद्यार्थी निशांत देशमुख ने 96.20 प्रतिशत अंक अर्जित कर छठवां स्थान तथा जिले के डौंडी विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटागांव के कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय के विद्यार्थी बलवीर ने 95.40 प्रतिशत अंक अर्जित कर पूरे प्रदेश में प्रावीण्य सूची में दसवां स्थान अर्जित किया है। प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले जिले के इन तीनों विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप हेलीकॉप्टर में सैर करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। जिले में हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा परिणाम 88.36 प्रतिशत एवं हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा परिणाम 74.30 प्रतिशत रहा।