8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालोद

Breaking News: Train पर पथराव, लोको पायलट का फटा सिर, देखें Video

Balod News: दल्लीराजहरा से आयरन भरकर भिलाई की तरफ जा रही मालगाड़ी पर ग्राम कुसुमकसा के पास अज्ञात लोगों ने पत्थराव कर दिया। जिसके कारण लोको पायलट थानेश्वर सिंह देशमुख का सर फट गया।

Google source verification

Breaking News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक गंभीर घटना सामने आई है, दल्लीराजहरा से आयरन भरकर भिलाई की तरफ जा रही मालगाड़ी पर ग्राम कुसुमकसा के पास अज्ञात लोगों ने पथराव किया है। पत्थर गुड्स ट्रेन के इंजन का कांच फोड़ते हुए अंदर पहुंचा और लोको पायलट थानेश्वर सिंह देशमुख को लगने से सिर पर गहरी चोट आई। घायल लोको पायलट ने तत्काल ट्रेन को बालोद स्टेशन पर रोक दिया और उन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। फिलहाल इस घटना के बाद आरपीएफ की टीम कार्यवाही में जुट गई है।

लोको पायलट ने कही ये बात

इस घटनाक्रम को लेकर घायल लोको पायलट ने बताया कि, दोपहर तक़रीबन डेढ़ बजे दल्लीराजहरा से मालगाड़ी में आयरन ओर भरकर दुर्ग की ओर जा रहे थे। तभी कुसुमकसा के पास स्टार्टर और एडवांस स्टार्टर सिग्नल के बीच किसी अज्ञात के द्वारा खिड़की की ओर से एक बड़ा पत्थर फेंका गया। जिससे उनके (Breaking News) सिर पर चोट लगी। जिसकी सूचना तत्काल उनके द्वारा बालोद और कुसुमकसा स्टेशन को दी गई। जिसके बाद आगे सेक्शन क्लियर कर बालोद में गाड़ी को खड़ा किया गया। फिर रेलवे के अन्य स्टाफ के द्वारा उन्हें जिला अस्पताल लाया गया।