7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालोद

मानसून का कहर! कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, पानी के तेज बहाव में बहे मवेशी, देखें VIDEO

Monsoon Alert: छत्तीसगढ़ के दल्ली राजहरा में रविवार को मानसून का भीषण रूप देखने को मिला। सुबह करीब 5 बजे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है।

Google source verification

Monsoon Alert: छत्तीसगढ़ के दल्ली राजहरा में रविवार को मानसून का भीषण रूप देखने को मिला। सुबह करीब 5 बजे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। तेज बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं।

सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र वार्ड क्रमांक 04, 20, 22, 23, 24, सब्जी मार्केट और चिखलाकसा का निचला इलाका रहा, जहां पानी घरों और दुकानों में घुस गया। स्थानीय लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश का असर केवल सड़कों और मोहल्लों तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि दल्ली राजहरा से अंतागढ़ को जोड़ने वाली रेलवे लाइन भी पानी में डूब गई है, जिससे रेल यातायात बाधित होने की संभावना जताई जा रही है। इतना ही नहीं पानी के तेज बहाव में कुछ मवेशी भी बह गए हैं, हालांकि अब तक किसी इंसानी जनहानि की खबर नहीं है।