merit list माध्यमिक शिक्षा मंडल ने गुरुवार को हाईस्कूल व हायर सेकंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम जारी किया। इस बार भी बालोद के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में जिले 11 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान बनाया है, जो जिले के लिए एक रिकॉर्ड है। अभी तक इतनी संख्या में मेरिट सूची में विद्यार्थियों ने स्थान नहीं बनाया था। वहीं हायर सेकंडरी स्कूल के परीक्षा परिणाम में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम स्कूल झलमला की हर्षवती ने प्रदेश में पांचवां स्थान बनाया है।