भाटापारा.लगातार बरसात होने के कारण भाटापारा से बिलासपुर का सड़क संपर्क भंग हो गया है। कल तक सिमरिया घाट पर स्थिथ शिवनाथ नदी पुल के ऊपर 10 फीट पानी चल रहा है। जो घटकर शनिवार को 5 फीट रह गया है। आवागमन रविवार तक सामान्य हो जाएगा। प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई है कि किसी भी सूरत में पानी की ओर न जाएं पुल की ओर न जाएं। लगातार बरसात होने की वजह से शहर की निचली बस्तियों में भी पानी भर जाने की शिकायतें जमकर सामने आई है। शुक्रवार को भी मौसम खराब रहा और दिनभर रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही तापमान में बहुत ज्यादा गिरावट आ चुकी है। बाढ़ संभावित पुल पर आवागमन रोकने प्रशासन की टीम तैनात की गई थी और मुनादी आदि भी करवाई जा रही है।