भाटापारा. थाना प्रभारी थाना भाटापारा ग्रामीण अमित पाटले के नेतृत्व में थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक शराब कोचिया को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 80 पौवा कुल 14 लीटर 400 एमएल देशी शराब और एक एक्टीवा वाहन जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी चुम्मन लाल साहू के कब्जे से एक कपड़े का थैला चैन लगा हुआ से 80 पाव देशी मसाला शराब सीलबंद प्रत्येक में 180 एमएल शराब भरी हुई कुल 14.400 बल्क लीटर क़ीमती 8800 रुपए की शराब और एक एक्टीवा वाहन काला रंग का कीमत 60 हजार रुपए जब्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई है।