भाटापारा. थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध 420, 34 का मामला दर्ज किया गया है, जिसे न्यायालय में पेश किए जाने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने प्रार्थी से 357 बोरी पोहा प्रति बोरी वजन 35 किलो, कुल वजन 124.95 क्विंटल जिसका मूल्य प्रति क्विंटल 3296 रुपए याने 4 लाख 11 हजार 840 रुपए में सौदा किया था। माल को माड़ी नंबर एमपी-09/ जीएफ 3163 डाईवर हरी सिह के माध्यम से भेजा गया था, जिसे दलाल गगन शर्मा ने गुप्ता इंटरप्राइजेस प्रोपाइटर नितिन गुप्ता पता इंदौर के यहां अनलोड कराया है। उक्त माल को रखकर माल वापस नही किया और ब्रिकी रकम की भी भुगतान नही किया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया था। विवेचना के आरोपी को इंदौर स्थायी पता विदिशा दुर्गानगर गली नं 03 थाना विदिशा देहात थाना जिला विदिशा मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया है।