8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बलोदा बाज़ार

आयुष्मान कार्ड की धीमी प्रगति, जिले के 17 वीएलसी के आईडी निरस्त

बलौदाबाजार-भाटापारा. कलेक्टर चंदन कुमार ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में समय सीमा के तहत विभागीय कार्यो की काम काज की समीक्षा की। इस दौरान विभागवार लंबित आवेदनों के बारे में भी जानकारी ली।

Google source verification

बलौदाबाजार-भाटापारा. कलेक्टर चंदन कुमार ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में समय सीमा के तहत विभागीय कार्यो की काम काज की समीक्षा की। इस दौरान विभागवार लंबित आवेदनों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने आज हाट बाजार क्लीनिक में आई फ्लू के मरीजों को शत प्रतिशत दवाइयां उपलब्ध कराने एवं जिलें में संचालित 3 एनआरसी केंद्रों में सभी बिस्तरों को भरने के निर्देश दिए। साथ ही फ्लैगशिप योजनाओं में जरा भी कोताही नही बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने गौठानों में बनाए जा रहे वर्मी कंपोस्ट की गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखने कहा गया। वर्मी कंपोस्ट की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए जल्द ही जिले में वर्मी कंपोस्ट जांच सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने आज आयुष्मान कार्ड में धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी जताते हुए 17 वीएलसी के आईडी को निरस्त करने के आदेश जारी किया है। उन्होंने आज बैठक में रीपा, मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य स्लम योजना, बेरोजगारी भत्ता, पौनी पसारी, जल जीवन मिशन, श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक, सुराजी गांव योजना, गौधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं उनका विस्तार, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, महतारी दुलार योजना, वन अधिकार पत्र वितरण जैसे अन्य योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर बीसी एक्का, डीएफओ मयंक अग्रवाल, बलौदाबाजार एसडीएम रोमा श्रीवास्तव, सहायक कलेक्टर नम्रता चौबे सहित सभी संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम सहित समस्त विभागों के जिला प्रमुखएसभी सीएमओ एवं जनपद सीईओ उपस्थित थे। इनके आईडी निरस्त हुए टुण्ड्ररा से अयोध्या टण्डन, उमेश साहू, ग्राम सुकदा गोवर्धन निषाद, पुटपुरा से बलराम साहू, चंपा साहू, कुम्हारी से ज्ञानेश पांडेय, खपराडीह से गौरीशंकर, नेतराम, घटमण्डवा से अनुज चौहान, गिधौरी बुधराम खांडेकर, राजकमल कसडोल, गबोद पूरण ठाकुर, बडग़ांव से कृष्ण ठाकुर, चरौदा ब से नंदकुमार ध्रुव, प्रमोद पटेल हतोद, रतन लाल बैगन डबरी शामिल हैं।