Viral Video: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में तेंदुआ खेतों में घूमता हुआ दिखा। तेंदुआ दिखने के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो भाटापारा के कुकरचूंदा और मझगाँव के बीच का है। वहीं खेत में काम कर रहे किसान ने तेंदुए का वीडियो बना लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ कैसे खेतों के बीच घूम रहा है।
बलौदाबाजार के कई इलाके जंगली क्षेत्रों से हैं सटे
बलौदाबाजार के कई इलाके जंगली क्षेत्रों से सटे हुए हैं। बलौदाबाजार के कसडोल एरिया में लगातार वन्य जीव जंगल से गांव की तरफ आ रहे हैं। यह चिंता का विषय है। जानकार बताते हैं कि भोजन पानी की तलाश में जंगली जानवर जंगल से भटक कर रिहायशी इलाकों में पहुंचते हैं।
Viral Video: किसान के सामने आ धमका था आदमखोर
बता दें हाल ही में कांकेर जिले एक किसान अपने खेत में काम कर रहा था। तभी अचानक उसके सामने एक तेंदुआ आ धमका। यह देख किसान अपनी जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ गया। काफी देर तक पेड़ पर रहकर उसने अपनी जान बचाई।