बेंगलूरु. केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मांग की है कि वाल्मिकी विकास निगम घोटाले में नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या को इस्तीफा दे देना चाहिए।संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि वाल्मिकी निगम में यह बहुत बड़ा घोटाला है और राज्य का वित्त विभाग सीएम सिध्दरामय्या के हाथ में है। उनकी जानकारी के बिना सैकड़ों करोड़ रुपए अलग-अलग खातों में कैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं।