गनोड़ा/बांसवाड़ा. माही, सोम, जाखम के तट स्थित मोटाटाण्डा गांव में रामजी मंदिर मठ पादर के पाटोत्सव के तहत भागवत ज्ञान वर्षा का आयोजन सोमवार से शुरू हुआ। लबाना समाज के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में ध्यानयोगी उत्तम स्वामी भागवत कथा श्रवण करवाएंगे। इससे पूर्व पोथी यात्रा के साथ स्वामी का स्वागत किया गया। हजारों कलशों के साथ चार किमी से अधिक लंबी कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई। कथा के दौरान विख्यात गायक कलाकार प्रकाश माली 25 मई की रात भजन संध्या में प्रस्तुति देंगे। गर्मी को देखते हुए श्रोताओं के लिए वातावरण अनुकूल विशाल डोम-पांडाल बनवाया गया है। एसी, फव्वारे आदि लगाए गए हैं। श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन प्रसादी की व्यवस्था भी की गई है। कथा को लेकर प्रत्येक व्यक्ति को जिम्मेदारी दी गई है। रोजगार के लिए विदेश गए युवा भी आयोजन में भाग लेने वतन लौटे हैं।
जुलूस में हुई पुष्प वर्षा
स्वामी के स्वागत एवं कलशयात्रा पर गुलाब के पुष्प बरसाए गए। मोटाटाण्डा से चार किमी पहले स्थित गनोड़ा गंाव में सुबह आठ बजे स्वामी का स्वागत किया गया। यहां से गाजेबाजे के साथ जुलूस के माध्यम से कथा स्थल लाया गया। गनोड़ा, मोटागांव, पादर, लोहारिया, कालिकापाड़ा सहित आस पास के सैकड़ों गांवों के लोग कथा श्रवण करने पहुंचेंगे। मुख्य मार्ग तक एक किमी लंबी तक पन्नियों से सजावट की गई है। हर घर पर भगवा झंडी लगाई गई है। कथा को लेकर मंदिर प्रांगण में ही प्रसादी एवं भोजन कि व्यवस्था की गई है। सातों दिन तक एक ही जाजम पर समाज के लोग भोजन करेंगे। इस दौरान घरों में खाना नहीं बनेगा।