बांसवाड़ा. बांसवाड़ा शहर में तंबोली समाज की कुलदेवी श्रीनानादेवी माताजी की पंद्रहवीं वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर डायलाब के पास बारी स्थिति नानादेवी मंदिर में दिनभर पूजा-अनुष्ठान हुए। इससे पहले दोपहर बाद करीब डेढ़ बजे भीतरी शहर में डेगलीमाता चौक से माताजी की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा कंधारवाड़ी, नया बस स्टैंड, मुस्लिम कॉलोनी, पानवाड़ी होकर गुजरी। इस दौरान शोभायात्रा में एक जैसे परिधानों में शामिल महिलाएं रास्तेभर भजन-कीर्तन और व गरबा करते हुए आखिरी पड़ाव डायलाब के पास बारी स्थिति नानादेवी मंदिर पहुंचे। यहां यज्ञानुष्ठान का क्रम जारी था, जहां पूर्णाहुति के बाद महाआरती हुई। समाज के अध्यक्ष शंकरलाल मोडीवाल ने बताया कि हवन कल्पेश मोडीवाल की ओर से किया गया। उसके बाद महाप्रसादी में पूरे समाज के लोग शामिल हुए। समाजजनों की ओर से विश्व शांति की कामना की गई।