बांसवाड़ा. तलवाड़ा. इस वर्ष शारदीय नवरात्र की अष्टमी के मौके पर पंचाल समाज 14 चौखरा व ट्रस्ट मण्डल के निर्देशन में पहली बार शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो मंदिर परिक्रमण के बाद पुन: मंदिर परिसर पहुंचेगी। शोभायात्र में मां त्रिपुरा सुंदरी की रजत प्रतिमा रजतकमल पर विराजित की जाएगी।
इससे दीगर, त्रिपुरा सुंदरी के परिसर में शारदीय नवरात्र महोत्सव को लेकर पंचाल समाज 14 चौखरा व ट्रस्ट मण्डल के निर्देशन में श्राद्धलुओं के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं। सप्तमी के दिन देवी कालरात्रि की महापूजा निकुंजमोहन पण्ड्या के द्वारा की गई। पंचाल समाज 14 चौखरा अध्यक्ष कांतिलाल पंचाल व महामंत्री नटवरलाल पंचाल ने बताया कि अर्धरात्रि को विशेष महापूजा की जायेगी।
सुबह 4 बजे से मां के दर्शन आरंभ कर दिये जायेंगे और अष्टमी की मंगला आरती सुबह 5 बजे होगी। विकलांगों के लिए व्हील चेयर की सुविधाएं भी हैं। अष्टमी महायज्ञ की पंचाल समाज के द्वारा बोली को लेकर बैठक होगी। पहली बार रजतकमल से बनी सुंदर गंधकुटी में रजत की बनी मां की मूर्ति को विराजित कर बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो मंदिर की परिक्रमा करेगी। इस मौके पर अध्यक्ष कांतिलाल पंचाल, महामंत्री नटवरलाल पंचाल, कोषाध्यक्ष रामचंद्र, नारायणलाल, राजेश,रमेश, मोहनलाल, हिंदप्रकाश, अंबालाल, गंगाराम, अशोक, हिरालाल, हरिओम, देवीलाल, बलराम, सुरेंद्र, कारीलाल, धूलजी भाई, दिनेश, जागेश, भगवती, बंसीलाल, लोकेश, सहित पंचाल समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे।
गरबाें में दिखा उत्साह
खमेरा. खमेरा विष्णु मंदिर परिसर पर वैष्णव समाज द्वारा आयोजित गरबा मंडल में देर रात तक गरबा खेले जा रहे हैं। खमेरा में आयोजित गरबो के दौरान व्यवस्थाओं का जिम्मा बद्रीलाल टेलर, प्रवीण पंचाल, नटवरलाल दर्जी, सुनील पंचाल, राजेश परिहार, भैयालाल भोई, वैष्णव समाज अध्यक्ष मणिलाल कलाल, नाथूलाल पंचाल, कुलदीप आमेटा, अनिल पंचाल, विजय पंचाल संभाल रहे हैं।
बागीदौरा. शारदीय नवरात्रि पर कस्बे के रणछोड़राय मंदिर पर हरिहर भगवती मण्डल व महालक्ष्मी मंदिर पर नवदुर्गा नवयुवक मंडल के तत्वावधान में गरबो की धूम मची हुई है। वाद्य यंत्रों की धुनों पर रंग बिरंगे परिधानों में सजे महिलाए, पुरूष व युवा वर्ग जमकर डांडिया झेल रहे है। गरबे से पूर्व श्रद्धालुओं द्वारा भगवान की विशेष पूजा अर्चना की जा रही है। शाम को प्रतिदिन अम्बामाता मंदिर व रणछोड़राय मंदिर पर महाआरती की जा रही है।
लोहारिया. कस्बे में गरबा चौक में नवरात्रि महोत्सव के तहत नव दिवसीय आयोजित गरबा कार्यक्रम में धरियावद गायक मुकेश कुमार दमानी एवं रामलाल की टीम प्रस्तुति दे रही हैं। जिसमें श्रद्धालु उत्साह से गरबे खेल रहे है। यह जानकारी राजेश द्विवेदी ने दी।