Banswara Weather Update : राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। बांसवाड़ा में तेज बारिश के बाद बांसवाड़ा-उदयपुर स्टेट हाईवे बंद गया है। बांसवाड़ा जिले में रविवार रात 12 से सोमवार सुबह 10 बजे तक औसत साढ़े पांच इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। जिले में 14 स्टेशनों पर कुल 1922 मिमी बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश बांसवाड़ा और भूंगड़ा में 195 एमएम और जगपुरा में सबसे कम 84 एमएम हुई है। बांसवाड़ा शहर स्थित कागदी पिकप वियर जलाशय के पांचों गेट खोल दिए गए हैं, वहीं सुरवानिया बांध के गेट भी लगातार आवक के चलते खोलने पड़े हैं।