1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाराबंकी

सिटी पुलिस चौकी का एसपी ने किया उद्घाटन, कहा- लोगों को सुरक्षा का अब और ज्यादा होगा एहसास

वहीं चौकी के उद्घाटन के मौके पर एसपी डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने कहा कि इस चौके के नये भवन बनने से लोगों में सुरक्षा का एहसास और बढ़ेगा।

Google source verification

बाराबंकी. सट्टीबाजार के पास स्थित सिटी पुलिस चौकी का नया भवन बन कर तैयार हो गया। पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद चतुर्वेदी ने चौकी के नए भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने पूरी चौकी का निरीक्षण किया। साथ ही प्रभारी और सिपाहियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर एएसपी उत्तरी आरएस गौतम, सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह, कोतवाल पंकज सिंह और कई व्यापारी मौजूद रहे।

वहीं चौकी के उद्घाटन के मौके पर एसपी ने कहा कि इस चौके के नये भवन बनने से लोगों में सुरक्षा का एहसास और बढ़ेगा। बीच शहर में ड्यूटी करने के दौरान उनपर जिम्मेदारियां और ज्यादा बढ़ जाती हैं। इसलिए इस चौकी के माध्यम पुलिस और जनता के बीच सामंजस्य और बढ़ेगा। जिससे बेहतर पुलिसिंग हो सकेगी।