बाराबंकी . एक नामी निजी स्कूल का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस स्कूल में की मानता कक्षा एक से आठ तक हिंदी माध्यम की है, जबकि यहां बिना मान्यता के ही अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा दी जा रही थी। इसके साथ ही अभिभावकों से मनमानी फीस भी वसूली जा रही है। इसका खुलासा बीएसए की जांच हुआ है। इस खुलासे के बाद भी स्कूल प्रशासन द्वारा अभिभावकों को धमकाने और उनके साथ बुरा व्यवहार करने का भी मामला सामने आया। वहीं बिना मान्यता विद्यालय को संचालित किए जाने पर बीएसए ने स्कूल प्रशासन को एक लाख रुपए जुर्माना की नोटिस दी है। इस कार्रवाई के बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।