बाराबंकी. एक बेटी जब अपने पिता का घर छोड़कर ससुराल आती है तो वह ससुर को पिता का दर्जा देती है, मगर बाराबंकी में एक कलयुगी ससुर ने जो किया उससे ससुर-बहू का रिश्ता कलंकित हो गया। यहां ससुर ने बेटे को अंधेरे में रख कर गुजरात राज्य के लोगों के हाथों बहू का सौदा कर दिया। ससुर ने अपनी सगी बहू को 80000 रुपये में बेंच दिया। बेटे के मुताबिक उसका पिता अच्छे चाल चलन का नहीं है और वह इसी तरह के धन्धे को अंजाम देता आया है। जब मां ने इस काम का विरोध किया तो इसने उसकी भी लोहे के रॉड से हत्या कर दी थी। बेटे ने यह भी बताया कि शादियों के कमीशन की उनके पिता को इतनी बुरी लत है कि लगभग 300 से ज्यादा शादियां वह ऐसे ही करा चुका है। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने गुजरात से बहू को लेने आये 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी ससुर और उसका साथी पुलिस की पकड़ से अभी तक दूर है। ससुर-बहू के रिश्ते को कलंकित कर देने वाली यह घटना बाराबंकी जनपद के थाना रामनगर के मल्ला पुर गांव की है।