बाराबंकी. SSC में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ 27 फरवरी से दिल्ली में जारी आंदोलन पूरे देश मे फैल गया है। स्कैम को लेकर विरोध की आग जिले में भी पहुंच गयी है। छात्रों ने सोमवार को बाराबंकी के गन्ना संस्थान पर धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया।
पूरे देश में प्रदर्शन
SSC में हुए भ्रष्टाचार को लेकर उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में प्रदर्शन हुआ। इसी क्रम में बाराबंकी के गन्ना संस्थान पर भी छात्रों ने धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने कहा कि SSC में व्यापक भ्रष्टाचार हुआ है इसके खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है। हमारी मांग है कि SSC में हुए भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच हो। इसके अलावा बाकी सभी परीक्षाओं की भी जांच कराकर उस में दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। छात्रों ने आगे होने वाली सभी परीक्षाओं पर रोक लगाने और एसएससी के चेयरमैन असीम खुराना को भी हटाने की मांग की।
एकसाथ आने की अपील
विरोध के दौरान छात्रों ने दिल्ली में चल रहे प्रदर्शन में वहां पर टॉयलेट, पानी, भोजन और बाकी मूलभूत सुविधाओं पर रोक लगाने की भी कड़ी निंदा की। छात्रों ने कहा कि यह हमारे हक की लड़ाई है। हमको भ्रष्टाचार नहीं रोजगार चाहिए। छात्रों ने अपने न्याय की लड़ाई में सभी जिलों के छात्रों से एकसाथ आने की अपील भी की।
छात्रों का बर्बाद हो रहा भविष्य
छात्रों ने कहा कि यह लड़ाई हमारे भविष्य को बर्बाद करने के खिलाफ है। जिसके पास लाखों रुपए और सेटिंग होगी सिर्फ वे ही नौकरी के हकदार नहीं हैं। इन भ्रष्टाचारियों के चलते प्रतिभावान छात्रों को बर्बाद करने की योजना नहीं चलेगी। हम मांग करते हैं कि हमारे भविष्य को देखते हुए तुरंत इस मामले की सीबीआई जांच की जाए जिससे दोषियों पर कार्रवाई हो सके।