19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बारां

Accident : नेशनल हाइवे 27 पर बर्निंग कार

कार की वायरिंग में स्पार्किंग के चलते आग लग गई

बारां

Mukesh Gaur

Nov 15, 2023

मुंडियर कस्बे के नजदीक टोल प्लाजा के समीप बुधवार दोपहर करीब 3 बजे हाइवे से गुजर रही टाटा सफारी कार की वायरिंग में स्पार्किंग के चलते आग लग गई। जानकारी के अनुसार चालक ने बताया कि पहले वायरिंग में शॉर्ट सर्किट हुआ, उसके बाद हल्का सा धुआं उठा। तभी कर चालक और उसकी पत्नी कार से नीचे उतरे और बोनट खोलकर देखा तो उसमें धूआं बढ़ने लगा था। तभी थोड़ी देर बाद डीजल टैंक की तरफ आग चली गई और कार में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते कार मौके पर जलकर राख हो गई। कार में लगी आग की लपटों को देख वहां से गुजर रहे राहगीरों की मौके पर भीड़ भी लग गई। थोड़ी देर बाद शाहाबाद पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन तब तक कार जलकर पूरी तरह खत्म हो चुकी थी। वहीं इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।