19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बारां

मांगरोल पहुंची भाजपा की परिवर्तन यात्रा

बारां. मांगरोल कस्बे में परिवर्तन यात्रा के स्वागत के लिए आसपास के गांवों समेत कस्बे से बड़ी संख्या में लोग सीसवाली तिराहा पहुंचे। यहां यात्रा पर फूल बरसाने के लिए जेसीबी मशीन के डाले में कुछ कार्यकर्ता फूल लेकर खड़े थे।

बारां. मांगरोल कस्बे में परिवर्तन यात्रा के स्वागत के लिए आसपास के गांवों समेत कस्बे से बड़ी संख्या में लोग सीसवाली तिराहा पहुंचे। यहां यात्रा पर फूल बरसाने के लिए जेसीबी मशीन के डाले में कुछ कार्यकर्ता फूल लेकर खड़े थे। जिन्होंने यात्रा के आगमन पर रथ में सवार पार्टी के क्षेत्रीय सांसद दुष्यंत सिंह, वरिष्ठ नेताओं व भाजपा कार्यकर्ताओं का फूल बरसा कर स्वागत किया। इससे पहले बारां भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा, यात्रा संयोजक नरेश सिंह सिकरवार समेत प्रमुख पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिले की सीमा पर िस्थत मालबमोरी गांव में अगवानी कर स्वागत किया।