बारां जिले के हरनावदाशाहजी थाना पुलिस ने सोमवार को करीब दस किलोमीटर तक पीछा करते हुए अजमेर पासिंग एक लग्जरी कार से साढे 52 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद किया है। मादक पदार्थ तस्कर यह डोडा चूरा तीन कट्टों में भरकर कार से ले जा रहे थे। इस दौरान कार के आगे चल रही बाइक भी पुलिस ने बरामद की है। हालांकि कार सवार तथा बाइक चालक इस दौरान भागने में सफल रहे। थानाधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने गश्त के दौरान उमरिया गांव की तरफ से एक बाइक व पीछे चल रही कार को रूकवाने का प्रयास किया। इस दौरान कार व बाइक चालक ने रोकने के बजाय कचनारिया गांव के जंगल की ओर गाडियां मोडकर भागने लगे। पुलिस ने करीब दस किलोमीटर तक इनका पीछा किया। खराब रोड होने से मंडोला गांव के निकट यह कार दुर्घटनाग्रस्त होकर गढ्डे में उतर गई। एक पहिया भी टूटकर निकल गया और कार क्षतिग्रस्त हो गई। मौका देखकर कार सवार व बाइक चालक दोनों वाहनों को वहीं छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार की तलाशी ली तो उसमें 52 किलो 600 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा से भरे तीन कट्टे रखे मिले। गाड़ी के नम्बर प्लेट नहीं है, लेकिन जानकारी करने पर अजमेर पासिंग होना पाया। तस्करी का सामान भरने के लिए कार की पीछे की सीटें खोल रखी थी। पुलिस ने माल जब्त कर कार व बाइक को जब्त कर लिया है। थानाधिकारी ने बताया कि बाइक उमरिया निवासी शिवराज मीणा की है। वहीं, चेसिस नम्बर से कार की पहचान के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच छीपाबड़ोैद थानाधिकारी रविंद्र सिंह को सौंपी है।