Rajasthan में Election Commission की टीम का छापा, कांग्रेसियों से आमना-सामना
एक शिकायत की पड़ताल करते हुए एसएसटी टीम पहुँच गई बारां की उस होटल में, जहां कांग्रेस डोटासरा पहले से ही मौजूद थे.. नेताओं और कार्यकर्ताओं से घिरे डोटासरा के सामने जैसे ही एफएसटी टीम पहुंची, तब शुरू हो गया हंगामा..