8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बारां

वीडियो : एक पैर से दूसरे पैर तक लुढकती रही गेंद, छाया रहा रोमांच

खिलाडिय़ों ने जीत के लिए लगाया दम, हाड़ौती क्लब बारां ने की जीत दर्ज

Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Feb 17, 2023

बारां. भारत माता क्लब के तत्वावधान में विजय राजे सिंधिया की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को रोमांच से भरे मैच हुए। इसमें खिलाडिय़ों ने जोश का परिचय देते हुए बेहतरीन खेल दिखाया।

प्रतियोगिता आयोजन सचिव मुकेश केरवालिया ने बताया कि प्रथम मैच हनुमानगढ़ व दौसा के मध्य खेला गया। इसमे हनुमानगढ़ ने तीन गोल से दौसा को शिकस्त दी। हनुमानगढ़ के अमन ने एक गोल व आदिल ने दो गोल कर टीम को जीत दिलाई। प्रथम मैच में खिलाडिय़ों से उप जिला प्रमुख छीतर लाल, भाजपा नेता रामलाल मेहता, सत्येंद्र सिंह केदाहेड़ी, एससी मोर्चा संयोजक विद्या रतन जयंत, सुशील पंजाबी ने परिचय प्राप्त किया। संयोजक प्रबल प्रताप सिंह, सहसचिव मुकेश गौतम, रोहित नायक, यग्नेश शर्मा, नमन शर्मा, भगवती बेरवा ने अतिथियों का स्वागत किया।

आयोजन समिति के संरक्षक व फुटबॉल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मल माथोडिय़ा ने बताया कि प्रतियोगिता का दूसरा मैच भारत माता क्लब बारां व रावतभाटा के मध्य खेला गया। इसमें रावतभाटा ने भारत माता क्लब बारां को 2-0 से हराया। रावतभाटा के आमीन ने मैच के शुरुआत में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। वही रानी ने मैच के 51 मिनट में गोल दाग टीम की जीत निश्चित की। तीसरा मैच मारवाड़ क्लब जोधपुर 2-0 व कोटा इलेवन के बीच खेला गया। इसमें मारवाड़ क्लब 2-0 से विजय रही। मारवाड़ क्लब के चेतन ने 50वें मिनट व रोहित कुमार ने 51 वे मिनट में गोल कर जीत दिलाई। प्रतियोगिता का चौथा मैच हाडौती क्लब बारां व छीपाबड़ौद के मध्य खेला गया। इसमे हाड़ौती क्लब बारां ने एक तरफा जीत दर्ज की। भारत माता क्लब के अध्यक्ष योगेश राजौरा ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन 19 फरवरी को होगा।

बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़