बारां. विश्व योग दिवस के अवसर पर बुधवार को श्रीराम स्टेडियम पर जिला स्तरीय सामूहिक योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम की शुरुआत जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता तथा नगर परिषद सभापति ज्योति पारस समेत कई जिलाधिकारियों ने भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना कर की। गुप्ता ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए योग की महत्ता बताते हुए कहा कि विश्व में भी हमारे देश के योग को स्वीकार किया है। तथा इससे लाभ का अर्जन किया है। हम सभी को प्रतिदिन योग अपनी जीवनशैली में शामिल करना चाहिए। इससे निरोग व स्वस्थ देश का निर्माण होगा।
सुबह 7 से 8 बजे तक आयोजित योग कार्यक्रम में प्रोटोकॉल के अनुसार योग क्रियाएं की गई। योग प्रशिक्षक डॉ. नीरज यादव ने विभिन्न आसनों तथा योग मुद्राओं का अभ्यास करवाया। इसमें ताड़ासन, पादहस्तासन, भुजंगासन, शलभासन, उष्ट्रासन, शशकासन, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी प्राणायाम, शीतली प्राणायाम, शवासन तथा ध्यान इत्यादि करवाया गया। अन्त में सभी उपस्थित प्रतिभागियों को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत शपथ भी दिलवाई गई। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेंद्र जैन, अतिरिक्त जिला कलक्टर एसएन आमेटा समेत कई अधिकारी, महिला, पुरुष, बच्चे तथा पुलिस के जवान मौजूद रहे। आयोजन स्थल पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा कई स्टाल भी लगाए गई। जहां पर प्रतिभागियों को जूस, छाछ इत्यादि पिलाई गई।