20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारां

वीडियो : न पैसा मिला, न जमीन, जान से हाथ धोना पड़ गया

ठेकेदार की हत्या का मामला खुला : हत्यारों ने कर दी जंगल में हत्या, लाश छोड़ आए, सोचा था कि वन्यजीव बना लेंगे निवाला

Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

May 28, 2023

बारां. कोतवाली पुलिस ने शहर के एक ठेकेदार की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए शनिवार को एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। ठेकेदार रमेश कोली महावर ब्याज पर उधार रुपए देने का काम भी करता था और यही धंधा उसकी मौत का कारण बन गया। रमेश ने जिस व्यक्ति को सवा तीन लाख रुपए उधार दिए थे, तकाजा करने पर वह ही षडय़ंत्रपूर्वक कागला बमोरी के जंगल में ले गया और साथी पवन के साथ मिलकर हत्या कर दी। पुलिस ने 26 मई की रात षडयंत्र में शामिल आरोपी पवन को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को उसे न्यायालय में पेश कर तीन के रिमांड पर लिया है। पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि 23 मई को मनिहारा तालाब क्षेत्र निवासी देवेश महावर ने उसके पिता रमेश महावर की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसमें इस पर तलाशी के दौरान कागला बमोरी के जंगल से रमेश का शव मिला। बाद में मृतक के भतीजे लोकेश महावर ने दी रिपोर्ट में आरोप लगाया कि 23 मई को रमेश के साथ कागला बमोरी निवासी मुकुट बैरवा व नीलकंठ कॉलोनी निवासी पवन कुमार बैरवा थे। इस पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर प्रकरण का खुलासा करने के लिए एएसपी जिनेन्द्र जैन के निर्देशन व डीवाईएसपी राजेन्द्र मीणा के सुपरविजन ने कोतवाली प्रभारी राजेश खटाना के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने खुलासा कर आरोपी पवन कुमार बैरवा निवासी नीलकण्ठ कॉलोनी हाल ग्रिड बस्ती को गिरफ्तार किया। आरोपी मुकुट बैरवा की तलाश जारी है।

read more : सुबह उठने के बाद कमरे में पढऩे गई थी छात्रा, ऐसा क्या हुआ कि कर ली खुदकुशी

आरोपी पवन ने बताया लाश कहां पड़ी है
पुलिस ने इस मामले का शनिवार को खुलासा किया, लेकिन पत्रिका ने ठेकेदार की लाश मिलने तथा परिजनों की ओर से हत्या की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराने के बाद ही ठेकेदार रमेश कोली (महावर) को पार्वती नदी किनारे कागला बमोरी के जंगल में ले जाने तथा साफी से गला घोंटकर हत्या करने का खुलासा कर दिया था। परिजनों की ओर से जिस व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधियोंं की ओर इशारा किया गया था। वह व्यक्ति पवन था, पुलिस ने उसे डिटेन कर कडाई से पूछताछ की तो वह टूट गया ओर पुलिस को घटना स्थल पर जंगलों में ले गया। पुलिस ने इसकी सूचना निशानदेही और मोबाइल लोकेशन आदि के आधार पर जंगल में एक गड्ढे से लाश बरामद की थी। शव तक पहुंचने के लिए पुलिस को करीब ढाई किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा था।

read more : Kota Shocking Live Video : महज चार सेकेंड में चली गई जान, आठ माह की बच्ची का पिता था युवक

पहले की शराब पार्टी, फिर कर दी वारदात
कोतवाली प्रभारी राजेश खटाणा ने बताया कि रमेश ने मुकुट बैरवा को सवा 3 लाख रुपए उधार दिए हुए थे। जिसके बदले में मुकुट ने उसकी करीब 3 बीघा जमीन गिरवी रख कर स्टाम्प पर लिखकर दिया हुआ था। मृतक मुकुट से पैसे मांग रहा था तथा नहीं देने पर जमीन पर कब्जा संभलाने का दबाव दे रहा था। इस पर मुकुट ने उसके साथी पवन के साथ मिलकर योजना बनाई और रमेश जमीन दिखाने के नाम पर कागला बमोरी ले गए। वहां उन्होंने मृतक से और चार लाख रूपए देने व जमीन हांकने की कहा। इस दौरान तीनों ने शराब पार्टी की। बाद में दोनों उसे जंगल में ऐसे स्थान पर ले गए जहां लाश का भी पता नहीं चले। वहां मारपीट कर उसके 35 हजार रुपए, मोबाइल, जमीन का स्टाम्प व हिसाब की डायरी आदि छीन लिए और साफी से गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपियों की योजना थी की शव को जंगली जानवरी खा जाएंगे और किसी को पता भी नहीं लगेगा, लेकिन पुलिस ने 24 घंटे में शव बरामद कर इसे विफल कर दिया।