अंता उपचुनाव में अब धार्मिक रंग भी देखने को मिल रहा है। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद (Shankaracharya Avimukteshwaranand)सरस्वती ने चुनावी मैदान में उतरकर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा (Naresh Meena)के समर्थन में खुली अपील की है। उन्होंने कहा कि जनता को ऐसे उम्मीदवार को चुनना चाहिए जो धर्म और समाज दोनों के हित में काम करे। शंकराचार्य की इस अपील के बाद अंता की सियासत में हलचल मच गई है। माना जा रहा है कि इस कदम से चुनावी समीकरणों पर असर पड़ सकता है।