बारां. जिला प्रभारी सचिव एवं प्रबन्ध निदेशक राजफैड विभाग जयपुर उर्मिला राजोरिया ने गुरुवार को मिनी सचिवालय स्थित सेवा केंद्र पर पेंशन पालनहार तथा रास्ता विवाद संबंधी करीब 3 दर्जन से अधिक प्रकरणों की सुनवाई की। इसबे बाद उन्होंने प्रकरणों में अधिकारियों को निस्तारण के मौके पर ही निर्देश दिए। इस दौरान जनसुनवाई में जिला कलेक्टर नरेंद्र कुमार गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीणा समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। राजोरिया ने दोपहर 3 बजे बाद प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा बजट घोषणा को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। उन्होंने अंतिम व्यक्ति तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।