बारां. आखातीज के सावों और शादी समारोह के सीजन में महिलाओं के चोर गिरोह भी सक्रिय है। करीब एक सप्ताह पहले बारां शहर में एक रिसोर्ट में दुल्हे के भाई का बैग चोरी करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने चार महिलाओं को गिरफ्तार किया था। उनके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद किया गया। अब एक सप्ताह के बाद जिले के कवाई कस्बे में भी महिला चोर गिरोह द्वारा हाथ की सफाई दिखाने का मामला सामने आया है। यहां मुख्य सब्जी बाजार स्थित एक सर्राफा व्यापारी को बातों में उलझाकर दुकान से करीब 65 ग्राम सोने के आभूषणों से भरा डिब्बा लेकर फरार हो गई। इसके अलावा वहीं एक किराने की दुकान से दो किलो तेल की बोतल को उड़ा ले गई।
सर्राफा व्यापारी बनवारी सोनी ने बताया कि बुधवार शाम लगभग सात बजे दो औरतें नाक की बाली लेने के लिए आई थी। उन्हें बालियां दिखाने के दौरान ही दो औरतें और पहुंची। जिनकी गौद में एक छोटा बालक भी था। उन्होंने कड़े दिखाने के लिए कहा, जब उनको कड़े दिखाने लगा तो पहले आई महिलाओं ने बातों में उलझाकर जल्दी फ्री करने की कहकर नाक में बाली पहनाने को कहा। बाली पहनाने के दौरान ही आंख चुराकर तिजोरी में रखा डिब्बा निकल लिया तथा लेकर फरार हो गई। बाद में मामला दर्ज कराया। थानाधिकारी किरदार अहमद ने पास की दुकान पर लगे सीसी टीवी कैमरे खंगाले तो चार महिलाएं दुकान पर नजर आ रही है जिनकी तलाश की जा रही है।