कस्बाथाना बारां / उदयपुर के ग्राम सायरा के रहने वाली विमला खटीक ने बागेश्वर धाम की पैदल यात्रा करने का संकल्प लिया और चल पड़ी अब 530 किमी दूरी तय कर कस्बाथाना पहुंच गई। महिला विमला ने इस यात्रा की शुरुआत 17 जनवरी से सायरा से की थी। यात्रा कर रही विमला खटीक ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य बाल विवाह रोकने व महिला उत्पीड़न समाप्त करना है। वह बताती है कि मैं भी बाल विवाह की पीड़ित हूं। इसकी पीड़ा में अच्छे से समझती हूं। इस दौरान बजरंग दल के अनंत कुमार खांडे बजरंग दल अध्यक्ष कस्बाथाना, नितिन खटीक उमाकांत सोनी, धर्मेंद्र ओझा, अभिषेक परिहार, समाजसेवी आदर्श भार्गव , बल्ले यादव, शिवम बैरागी, अंकित परिहार, देवेंद्र भार्गव, राकेश , हर्षित खटीक, विक्रम मेहता, नीलेश धाकड़ ने उदयपुर से पैदल यात्रा बागेश्वर धाम जाते हुए बहन विमला खटीक का बजरंग के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को छैला वाली हनुमान मंदिर कस्बाथाना पर स्वागत किया और एमपी बॉर्डर तक सभी कार्यकर्ता बहन को छोड़कर आए और यात्रा मंगलमय हो की कामना की।