बरेली की ट्रेन में दरोगा और TTE के बीच कुछ समय पहले विवाद का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो का संज्ञान लेते हुए अब दरोगा जी के खिलाफ असिस्टेंट डिविजनल कमर्शियल मैनेजर ने कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं। बता दे कुछ समय पहले ही अमरनाथ एक्सप्रेस जब लखनऊ से बरेली पहुंची तो उसमें 2 दरोगा चढ़े थे। रास्ते में टिकट चेकिंग के लिए कोच में टीटीई पहुंचा और उसने टिकट दिखाने के लिए कहा उसमें से एक दरोगा वर्दी का रौब झाड़ने लगा। दरोगा ने टीटीई को ट्रेन से धक्का देने की धमकी भी दी। कहा कि तेरे बाप की गाड़ी नहीं है। मेरे विभाग की गाड़ी है, मैं ड्यूटी कर रहा हूं’ इसी बीच TTE को भी गुस्सा आ गया और दोनों के बीच काफी बहस हुई। वहीं, दूसरे सिपाही ने बीच बचाव का प्रयास किया तो वह उससे भी उलझ गए। पूरे वीडियो का संज्ञान लेते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने कार्रवाई का आदेश दिया है। घटना लखनऊ से बरेली के बीच की बताई जा रही है।