1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर

निरीक्षण के दौरान निजी क्लिनिक पर मिले सरकारी डॉक्टर्स, कलक्टर टीना डाबी ने दिए विभागीय कार्रवाई के निर्देश

कलक्टर टीना डाबी ने गुरुवार को तीन टीमें बनाकर सरकारी अस्पतालों और डॉक्टर्स के क्लीनिक पर छापेमारी की। इस दौरान अस्पताल समय में कई सरकारी डॉक्टर निजी क्लिनिक पर मरीजों का उपचार करते पाए गए।

Google source verification

बाड़मेर जिला कलक्टर टीना डाबी के औचक निरीक्षण से सरकारी डॉक्टर्स में अफरा-तफरी मच गई। दरअसल, लंबे समय से प्रशासन को ये शिकायतें मिल रही थी कि सरकारी डॉक्टर निर्धारित समय में सरकारी अस्पताल में मरीज नहीं देख रहे है। निजी क्लिनिक और घर पर ही मरीजों को चैक कर रहे थे। इस पर कलक्टर टीना डाबी ने गुरुवार को तीन टीमें बनाकर सरकारी अस्पतालों और डॉक्टर्स के क्लीनिक पर छापेमारी की। निरीक्षण के दौरान अस्पताल समय में कई सरकारी डॉक्टर हाजिरी लगाकार अपने निजी क्लिनिक पर मरीजों का उपचार करते पाए गए। टीना डाबी ने दो डॉक्टरों को क्लिनिक पर मरीजों को चेक करते पकड़ा। वहीं, हॉस्पिटल में उपस्थिति रजिस्टर को भी सीज किया। इतना ही नहीं, हाजिरी रजिस्टर में डॉक्टरों के आगे कॉलम खाली नजर आए। जिसके बाद डाबी ने पीएमओ को इनके खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।