Lok Sabha Election 2024: बाड़मेर लोकसभा सीट पर भाटी vs मोदी, कौन किस पर भारी?
Lok Sabha Election 2024:राजस्थान की बाड़मेर सीट(Barmer Seat) से रविंद्र सिंह भाटी निर्दलीय लोकसभा चुनाव में हुंकार भर रहे हैं। महज 26 साल की उम्र में रविंद्र भाटी की (Ravindra Singh Bhati)एक पुकार पर ऐसी भीड़ जमा होती है कि बड़े से बड़े (Barmer LokSabha Seat)नेता देखकर रश्क खा जाएं।